Want to be a
Soolegal Member
Interesting Career for Law Graduates

इंटरनेशनल ह्यूमैनिटेरियन लॉ (आई एच एल )कानून के क्षेत्र में पब्लिक इंटरनेशनल लॉ की श्रेणी में एक रोचक और आधुनिक विषय है। इस कानून की पढ़ाई करने से उसमें रुचि लेने वाले छात्र एक सफल कैरियर को चुन सकते हैं। उसमें प्रैक्टिस, टीचिंग, रिसर्च तथा वैतनिक जाॅब के लिए अनूठे अवसर उपलब्ध हैं।

एल एल एम या पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद इसमें छात्र देश और विदेश में कई चुनिंदा विकल्प से परिचित हो सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ, पीस कीपिंग डायरेक्टरेट, थिंक टैंक, फॉरेन यूनिवर्सिटी, मीडिया, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट, आई सीआर सी आदि में जुड़ने के लिए वह क्वालीफाई हो जाते हैं।

आई एच एल को लॉ ऑफ़ वॉर या लॉ ऑफ़ आर्म्ड कनफ्लिक्ट के नाम से भी जाना जाता है।

यूट्यूब पर इस विषय में मेरे जानकारी से भरे और उपयोगी वीडियो देखें। एक वीडियो की लिंक नीचे दी गई है। 

https://youtu.be/B4xWGby0vLY?si=0teNqq6gAztlSyHQ

अन्य कई वीडियो भी अपलोड किया जा चुके हैं जो लैक्स काउंसिलिंयम फाउंडेशन नाम की मेरी चैनल पर उपलब्ध हैं।‌वीडियो देखें, शेयर करें,और लाइक करें। चैनल को सब्सक्राइब भी अवश्य करें।

Active Members view all