Want to be a
Soolegal Member
Identify and Select your Law Career Option

कानून में डिग्री के लिए पढ़ रहे छात्रों में से अधिकांश नौकरी करना चाहते हैं। पढ़ाई पूरी होने के बाद वह नियमित रूप के किसी जाॅब की तलाश में रहते हैं। इस प्रकार के विद्यार्थियों की सहायता के लिए हमारी चैनल लेक्स कौनसीलियम फाउंडेशन ने कुछ विभिन्न क्षेत्रों में पोस्ट के विषय में जानकारी एकत्रित की है। हमारी फाउंडेशन की प्लेलिस्ट 'कैरियर्स इन लॉ' में आप निम्नलिखित कैरियर के विकल्पों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस दिशा में नीचे लिखे क्षेत्र में नौकरियों के लिए हमारे वीडियो अब तक अपलोड किये जा चुके हैं। इनकी लिंक भी सामने देखी जा सकती है। आप इन वीडियो को देखकर अपनी पसंद के अनुसार तैयारी शुरू कर सकते हैं। वीडियो में यह भी बताया गया है कि इंटर्नशिप कहां करनी चाहिए जो काम शुरू करने में लाभप्रद हो।

प्रमुख कानूनी पेशा: वकालत

https://youtu.be/T8ftLlOr3dw?si=Y0NlAAqk9zVXfKlj

लॉ टीचिंग

https://youtu.be/YMfcwZvk9kg?si=oMS5sG8kU_RdMarl

Entry to the JAG Department

https://youtu.be/HTVrhNeYjAU?si=ZBZ8bzIg3yChPmW2

Law of Armed Conflict

https://youtu.be/3wr6iTmC2pg?si=SBD4S8OOz5TO9RSt

बच्चों के द्वारा या विरुद्ध अपराध

https://youtu.be/nR-dqyxSrRE?si=LUuTTZAxTWPMh_89

चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज का विरोध

https://youtu.be/qDaXb2dkNgs?si=XFeqUfhqdsADGpRs


इसके अतिरिक्त अन्य पांच प्रकार के जाॅब के लिए हमारे वीडियो हर रविवार को 11:45 पर रिलीज किए जाएंगे। आप उनको भी अवश्य देखें।

अपने कमेंट हमें लिखें। यदि आपके कोई सवाल हैं तो वह भी लिखें।

हमारे चैनल को सब्सक्राइब भी करें।

Active Members view all