Want to be a
Soolegal Member
Career Option for Law Students

आप यदि कानून के छात्र है और आपने अपने करियर के विषय में फैसला नहीं किया है तो अब और देर बिल्कुल मत करिए। जितनी जल्दी आप अपने कैरियर का चुनाव कर लेंगे उतनी ही शीघ्रता से आप उसके मुताबिक इंटर्नशिप कर सकेंगे। कानून की पढ़ाई पूरा होने पर और डिग्री मिलने के बाद आप काम कर सकेंगे। अपने पैरों पर खड़े होंगे। इस प्रकार आत्मनिर्भर हो सकेंगे। अपने आगे आने वाले भविष्य के लिए फोक्सड हो सकते हैं।

 

लैक्स कंसीलियम फाउंडेशन की प्लेलिस्ट 'कैरियर इन ला इस नजर से मूलत कानून के छात्रों के लिए बनाई गई है। यह उन्हें विभिन्न प्रकार के कैरियर के बारे में जानकारी देतीहैजिससे वह अपनी इच्छा और जरूरत के मुताबिक अपने कैरियर की लाइन को चुन सके। उसमें जानकारी हासिल कर लें। इंटर्नशिप कर लें। यथा सम्भव कुछ संपर्क स्थापित करके कांटेक्ट बनाएं और यदि हो सके तो अपनी पहचान भी बनाने की कोशिश करें। इनकी लिंक नीचे दी गई है।


https://youtube.com/playlist?list=PLTIe18n7aF9vl5DKIv1Yq3Vj1TrgsnkBs&si=Qw-zKCda5VzIkmQa

 

अब तक कुल ग्यारह वीडियो अपलोड किये जा चुके हैं। 

यूट्यूब की प्लेलिस्ट ' कैरियर इन ला' को आप अवश्य देखें। उसे गंभीरता से लें। दिलचस्पी से देखें। चैनल को सब्सक्राइब करें। आगे रिलीज होने वाले वीडियो को भी मन लगाकर देखें। यदि आपको कोई सवाल या संदेह हैं तो मुझसे जरूर सवाल करें। मुझे पूरा विश्वास है कि इन वीडियो में आप अपनी पसन्द देखते हुए अपने सपनों को उजागर करने वाला कैरियर चुन सकेंगे और उसमें कामयाबी भी हासिल कर सकेंगे।

 

Active Members view all